सुलभ कॉम्प्लेक्स से मटन और अंडे की बिक्री

इंदौर
सार्वजनिक सुलभ कॉम्प्लेक्स में  एक व्यवसायी अंडे और मटन बेच रहा था। मौके पर ही अधिकारियों ने मटन व्यवसायी पर एक हजार रुपये और सुलभ कॉम्प्लेक्स संस्थान पर 20 हजार रुपये का स्पॉट फाइन कर दिया।

मामला लोहा मंडी कब्रिस्तान के पास बने सुलभ कॉम्प्लेक्स का है। निगमायुक्त प्रतिभा पाल के निर्देश के बाद बुधवार सुबह नगर निगम के अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर सामुदायिक और सार्वजनिक शौचालयों (सीटीपीटी) के अलावा सुलभ शौचालयों की जरूरी व्यवस्थाएं देखने निकले थे। जब वे लोहामंडी स्थित सुलभ कॉम्प्लेक्स की व्यवस्थाएं देखने के लिए भीतर दाखिल हुए, तो उन्हें वहां अंडे से भरी हुई ट्रे और मटन पड़ा हुआ मिला। उन्हें तुरंत मामला समझ आ गया कि कॉम्प्लेक्स में बाले-बाले सांठ-गांठ करके अंडे और मटन बेचा जा रहा है। अपर आयुक्त ने तत्काल मैदानी अमले को मौके पर बुलवाकर मटन व्यवसायी पर एक हजार रुपये और सुलभ शौचालय संस्थान पर 20 हजार रुपये का स्पॉट फाइन करवाकर राशि वसूली गई।

Source : Agency

8 + 10 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]